Rajasthan Agriculture Scholarship 2025: कृषि प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना में सभी छात्राओं को मिलेगी ₹40,000 तक की सहायता, अभी ऐसे करें आवेदन

Photo of author

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025: राजस्थान सरकार ने राज्य की बेटियों को कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अच्छी योजना शुरू किया है। इस योजना के तहत कोई लड़की कृषि में पीएचडी करती है तो उसे हर साल ₹15,000 से ₹40,000 तक सहायता दी जाएगी। इस योजना से राजस्थान में कृषि क्षेत्र में महिलाओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। यदि आप इस छात्रवृत्ति (Rajasthan Agriculture Scholarship 2025) के लिए पात्र हैं, तो आप 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन काफी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 के आवेदन प्रक्रिय के बारे में जानते है।

आज के समय में महिलाएं सिर्फ पढ़ाई-लिखाई और खेल ही नहीं बल्कि इसी के साथ खेतों में भी पुरुषों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इसी को देखते हुए राज्य सरकार लड़कियों को खेती में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। सरकार लड़कियों को खेती के नए तरीके सीखने और वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिए पैसे दे रही है। इससे महिलाएं की भूमिका खेती में और बढ़ेगी।

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Overview

योजना का नामकृषि संकाय छात्रवृत्ति
संस्थाराजस्थान सरकार
राज्य सरकारराजस्थान
कृषि प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कृषि प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की अंतिम तिथि31 जनवरी 2025
कृषि प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की लाभ₹15,000 से ₹40,000
लाभार्थीकृषि छात्राएं
राज्यराजस्थान
श्रेणीकृषि छात्रवृत्ति

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025

पहले 11वीं और 12वीं कक्षा में कृषि विषय लेने वाली लड़कियों को 5 हजार रुपये सालाना मिलते थे, लेकिन अब यह राशि बढ़ा दी गई है। इसी तरह बागवानी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी और खाद्य प्रसंस्करण में स्नातक और कृषि में स्नातकोत्तर करने वाली लड़कियों को पहले 12 हजार रुपये सालाना मिलते थे, अब यह राशि भी बढ़ाई गई है। और सबसे अच्छी बात यह है कि कृषि विषय में पीएचडी करने वाली लड़कियों को मिलने वाली ₹15 हजार की सालाना प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई गई है।

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Benefits

राजस्थान सरकार ने कृषि क्षेत्र में लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए एक नई सरकारी योजना शुरू किया है। इस सरकारी योजना के माध्यम से 11th साथ ही 12th में कृषि विषय लेने वाले छात्राओं को हर साल ₹15,000 की सहायता दी जाएगी। वहीं कृषि से जुड़े UG, PG और पीएचडी कोर्स करने वाली छात्राओं को सालाना ₹25,000 से लेकर के ₹40,000 तक की सहायता राशि (Scholarship) प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देशय ज्यादा से ज्यादा लड़कियां को कृषि क्षेत्र (एग्रीकल्चर) के साथ जुड़ने में प्रोत्साहन करना है।

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Last Date

राजस्थान के गंगानगर, अनूपगढ़ जिले में 11th और 12th में कृषि विषय (Subject) पढ़ने वाले लड़कियों को सरकार ₹15,000 की छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है। यदि आप राजस्थान के गंगानगर, अनूपगढ़ जिलों के किसी स्कूल में कृषि विषय पढाई कर रहे हैं, या फिर यदि आप कृषि विषय में कोई ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे है। तो आप 31 जनवरी 2025 तक राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर इस स्कालरशिप के लिए काफी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 Eligibility Criteria – कृषि प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की पात्रता मापदंड

Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 के माध्यम से सरकार राज्य में रहने वाली और कृषि विषय में पढ़ाई करने वाली लड़कियों को स्कालरशिप प्रदान करते है। इस सरकारी योजना में सिर्फ और सिर्फ कृषि विभाग में पढाई कर रही लड़कियों को ही सहायता प्रदान की जा रही है। यदि आप आपके 11th या 12th कक्षा में आपने कृषि विषय को लिया है। या फिर यदि आप कृषि यानि एग्रीकल्चर के ऊपर ग्रजुएशन या फिर पीएचडी कर रहे है सिर्फ तभी जाकर आप इस योजना में पात्र है।

How to Apply for Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 – राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

 Rajasthan Agriculture Scholarship 2025 के लिए लाभार्थी राजस्थान राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर स्कालरशिप के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन कैसे करें के तरीके के बारे में बताएं तो सबसे पहले आपको पोर्टल के वेबसाइट पर आपको “स्कालरशिप” का ऑप्शन देखने को मिलेगा। उस स्कालरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज Open हो जाएगा। उसके बाद आपको “आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपना जनाधार नंबर डालकर सबमिट करना होगा। ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आपका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता आदि को दर्ज करना होगी। साथ ही जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करना होगा। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट हो पर क्लिक करना होगा।

राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति 2025 में यदि आप आवेदन करना चाहते है, तो आप 31 जनवरी 2025 के पहले तक आवेदन कर सकते है। क्यूंकि राजस्थान कृषि छात्रवृत्ति 2025 के आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है।

  • 11th साथ ही 12th में कृषि विषय लेने वाले छात्राओं को हर साल ₹15,000 की सहायता दी जाएगी
  • और वहीं कृषि विषय से UG, PG और साथ ही पीएचडी कोर्स करने वाली छात्राओं को इस योजना के माध्यम से सालाना ₹25,000 से लेकर के ₹40,000 तक की सहायता राशि यानि Scholarship प्रदान की जाएगी
Yojana NameRajasthan Agriculture Scholarship 2025
Rajasthan Agriculture Scholarship LinkApply Link
यह भी पढ़े –

Leave a Comment