Army MES Group D Bharti 2025: 10वीं पास के लिए सेना एमईएस ग्रुप डी भर्ती के 41822 पदों पर निकली बंपर नोटिफिकेशन, अभी ऐसे करें आवेदन

Photo of author

Army MES Group D Bharti 2025: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सेना में विभिन्न पदों के लिए नौकरियों का भर्ती निकाली गई हैं। ये नौकरियां मल्टी टास्किंग स्टाफ, ड्राफ्ट्समैन, सुपरवाइज़र, मेट, स्टोरकीपर और कई अन्य पदों के लिए हैं। अगर आप सेना में कार्य करना चाहते हैं तो आप इन सभी Posts के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में देश के सभी राज्यों के महिला साथ ही पुरुष उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चलिए Army MES Group D Bharti 2025 आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सभी पद के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है।

Army MES Group D Bharti 2025 Overview

Recruitment OrganizationGovernment of India Department of Defence
Name of PostGroup D Various Posts
Number of Posts41822
Mode of ApplicationOnline
Last Date of ApplicationComing Soon
Job LocationAll India
SalaryRs.18,000- 81100/-

Army MES Group D Bharti 2025 Notification

आर्मी एमईएस ग्रुप डी भर्ती 2025 (Army MES Group D Bharti 2025) में कुल 41822 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए 10वीं कक्षा के पास करने वाले कोई भी पुरुष या फिर महिला उम्मीदवार काफी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जनवरी या फिर मार्च 2025 के बीच जारी करने का प्लान बनाया है।

Army MES Group D Bharti 2025 Last Date

Army MES Group D Bharti 2025 Dates
Army MES Bharti 2025 Form Start DateComing Soon
Army MES Bharti 2025 Last DateComing Soon

Army MES Group D Recruitment 2025 Post Details

सेना एमईएस ग्रुप डी भर्ती में कुल 41,822 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में ड्राफ्ट्समैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ, सुपरवाइजर, मेट, स्टोरकीपर और कई अन्य पद शामिल हैं। ये नोटिफिकेशन सेना में विभिन्न प्रकार के कार्य के लिए निकाली गई है।

Architect Cadre (Group A)44
Barrack & Store Officer120
Supervisor (Barrack & Store)534
Draftsman944
Shopkeeper (Storekeeper)1026
Multi-Tasking Staff (MTS)11316
Mate27,920
Grand Total41,822

Army MES Group D Bharti 2025 Application Fees

GEN/OBC/EWSRs.100/-
SC/ST/PwBDRs.0/-

Army MES Group D Bharti 2025 Qualification

आर्मी एमईएस ग्रुप डी भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते है। तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या फिर 12th क्लास पास होना जरूरी है। अगर आप उच्च पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। इसी के साथ कुछ और पदों (Posts) के लिए डिप्लोमा भी होना जरुरी है।

Army MES Group D Bharti 2025 Age Limit

InformationDetails
Minimum Age Limit18 years
Maximum Age Limit25 years

How to Apply Army MES Group D Bharti 2025

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के लिंक के ऊपर क्लिक करके आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा। आवेदन फॉर्म पर क्लिक करने के बाद आपको आपके सभी जानकारी को दर्ज करना होगा। सभी जरुरी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको आपके सभी जरुरी Documents को Upload करना होगा। सभी Documents अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा। उसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा।

Army MES Group D Bharti 2025 Selection Process

आर्मी एमईएस ग्रुप डी में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन कई चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को एक Written Exam देना होगा। साथ ही उम्मीदवारों के स्किल्स का परिक्षण भी किया जाएगा। फिर Documents Verify हो जाने के बाद सभी उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा। उसके बाद एक मेरिट लिस्ट जारी होगा।

Official WebsiteClick Here
यह भी पढ़े –

Leave a Comment