Army MES Recruitment 2024: आर्मी के 41,822 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया

Photo of author

Army MES Vacancy 2024: आर्मी एमईएस में नौकरी पाने का शानदार मौका आ गया है। भारतीय सेना के मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) ने 41,822 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। अगर आप देश की सेवा करना चाहते हैं और एक सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो यह आपके लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका हो सकता है। आर्मी एमईएस भर्ती 2024 का मकसद सेना में इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी कामों के लिए नए लोगों को जोड़ना है। Army MES Vacancy 2024 ने कुल 41,822 पदों पर भर्ती निकाली है, जो पिछले सालों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। अगर आप इंजीनियरिंग या फिर तकनीकी कामों में रुचि रखते हैं और सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इस Army MES Recruitment 2024 में आसानी से आवेदन कर सकते है।

Army MES Vacancy 2024

भर्ती आयोजक संगठन (Recruiting Organization)Military Engineering Services (MES)
Total Vacancies Out41,822
पद का नाम (Post Name)Group C
Application Start DateOctober 16, 2024
Application End DateNovember 16, 2024
वेतनमान (Pay Scale)₹56,100 – ₹1,77,500 per month
चयन प्रक्रिया (Selection Process)Written Exam, Document Verification, Medical Examination, and Interview
आधिकारिक वेबसाइटmes.gov.in
यह पोस्ट भी पढ़े - IDBI Bank Vacancy: आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव के 1000 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
PositionVacancies
Architect Cadre (Group A)44
Multi-Tasking Staff (MTS)11,316
Supervisor534
Draftsman944
Storekeeper1,026
Barracks and Store Officer120
Mate27,920

आर्मी एमईएस भर्ती 2024 की शैक्षणिक योग्यता – Educational Qualification of Army MES Recruitment 2024

आर्मी एमईएस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता की यदि बात करें तो इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। कुछ खास पदों के लिए डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री भी मांगी जा सकती है। तो यदि आप 10वीं या 12वीं कक्षा पास है। या यदि आपके पास डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आवेदन कर सकते है।

आर्मी एमईएस भर्ती 2024 की आयु सीमा

आर्मी एमईएस भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए और साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन वहीं कुछ खास श्रेणियों जैसे कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और पूर्व सैनिकों के लिए उम्र में आर्मी एमईएस भर्ती के तरफ से छूट दी जा सकती है।

आर्मी एमईएस भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया – Selection Process of Army MES Recruitment 2024

  • लिखित परीक्षा: आर्मी एमईएस भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले आपसे एक परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और साथ ही तकनीकी विषयों से सम्बंधित प्रश्न आएंगे।
  • दस्तावेज़ जाँच: अगर आप Army MES Recruitment 2024 के लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं, तो आपके दस्तावेजों की जाँच की जाएगी। यह जाँच किया जाएगा कि आपने जो जानकारी दी है, वह सही है या नहीं।
  • चिकित्सा परीक्षा: दस्तावेज जाँच के बाद, आपको एक मेडिकल टेस्ट देना होगा। यह टेस्ट यह देखने के लिए किया जाता है कि आप शारीरिक रूप से फिट हैं या फिर नहीं।
  • साक्षात्कार: आखिरी चरण में आपका इंटरव्यू होगा। इस इंटरव्यू में आपकी योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा।

आर्मी एमईएस भर्ती 2024 की आवेदन शुल्क

आर्मी एमईएस भर्ती 2024 की आवेदन शुल्क की बात करें तो आर्मी एमईएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। लेकिन वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन (PwD) और पूर्व सैनिकों (ESM) को किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आर्मी एमईएस भर्ती 2024 की कैसे करें आवेदन? – Army MES Recruitment 2024 Apply Process

आर्मी एमईएस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं? तो आप काफी आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है: सबसे पहले, आर्मी एमईएस की आधिकारिक वेबसाइट mes.gov.in पर जाएं। यहां आपको आवेदन का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें और खुलने वाले फॉर्म में अपनी सारी जानकारी ध्यान से भरें। इसके बाद, जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं, उन्हें अपलोड करें। फिर उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें। फॉर्म की एक कॉपी अपने पास जरूर रख लें।

Army MES Recruitment 2024 Notifications

Army MES Recruitment 2024 NotificationsDownload Link
Army MES Recruitment 2024 Websitemes.gov.in
यह भी पढ़े –

Leave a Comment