KGMU Non Teaching Bharti 2024: केजीएमयू नॉन टीचिंग भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, ऐसे करें आवेदन

Photo of author

KGMU Non Teaching Bharti 2024: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ ने नॉन टीचिंग पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप बी और साथ ही ग्रुप सी के कुल 332 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करवाई जाएगी। केजीएमयू ने यह नोटिफिकेशन 17 नवंबर को जारी किया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। तो चलिए KGMU Non Teaching Bharti 2024 Notification के बारे में जानते है।

KGMU Non Teaching Bharti 2024 Overview

Recruitment OrganizationKing George’s Medical University (KGMU), Lucknow, Uttar Pradesh
Name Of PostNon Teaching
Last Date31 Dec 2024
Job LocationUttar Pradesh (UP)
SalaryRs.29,200- 1,77,500/-
CategoryGovt Jobs
Number Of Post332
Apply ModeOnline

KGMU Non Teaching Bharti 2024 Notification

केजीएमयू में 332 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सभी उम्मीदवार को ऑनलाइन इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को पद के अनुसार लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। सफल उम्मीदवारों को पद के अनुसार ₹29,200 से ₹177,500 का मासिक वेतन (सैलरी) मिलेगा। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू हो चुकी है।

KGMU Non Teaching Bharti 2024 Last Date

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने 17 नवंबर को Non Teaching पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

KGMU Non Teaching Bharti 2024 Last DateDates
KGMU Form Start Date17 Nov 2024
KGMU Last Date31 Dec 2024

यह भी पढ़े – Pashupalan Department Vacancy: पशुपालन विभाग में 2248 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास अभी ऐसे करें आवेदन, जाने आवेदन प्रक्रिया

KGMU Non Teaching Recruitment 2024 Post Details

केजीएमयू में 332 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाली गई है। इनमें तकनीकी अधिकारी (4 पद), तकनीशियन रेडियोलॉजी (49 पद), तकनीशियन रेडियोथेरेपी (20 पद), तकनीकी अधिकारी (नेत्र विज्ञान) (4 पद), मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (29 पद), जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (7 पद), तकनीकी अधिकारी (ईएनटी) (4 पद) और ओटी सहायक (65 पद) जैसे विभिन्न पद शामिल हैं। साथ ही तकनीशियन परमाणु चिकित्सा के लिए भी 4 पदों पर भर्ती भी करवाई जा रही है।

DesignationNumber of Posts
Technical Officer4
Technician Radiology49
Technician Radiotherapy20
Technical Officer (Ophthalmology)4
Medical Lab Technologist29
Junior Medical Lab Technologist7
Technical Officer (ENT)4
OT Assistant65
Technician Nuclear Medicine4

वहीं तकनीशियन ग्रेड 2 डेंटल डिपार्टमेंट में इन सभी पदों पर भर्ती करवाई जा रही है –

PositionNumber of Vacancies
Dental Technician Grade 24
Dialysis Technician36
Medical Social Worker Grade 223
Receptionist23
Pharmacist Grade 238
Librarian Grade 24
Assistant Security Officer11
Computer Programmer7

KGMU Non Teaching Bharti 2024 Application Fees

CategoryApplication Fees
UR/OBC/EWSRs.2360/-
SC/STRs.1416/-
Apply ModeOnline

कृपया यहां ध्यान दे – क्या आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे है, यदि हां तो इस भर्ती के लिए अभी आवेदन करें क्यूंकि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और आप इस भर्ती के लिए 31 नवंबर से पहले तक ही आवेदन कर सकते है।

KGMU Non Teaching Bharti 2024 Qualification

केजीएमयू नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जैसे कि डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन रखी की गई हैं। कृपया एजुकेशन क्वॉलिफिकाशन के बारे में जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को काफी अच्छे से पढ़े।

यह भी पढ़े – Rajasthan Police Constable Recruitment 2024: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 9000 पदों पर निकली भर्ती का नोटिफिकेशन, अभी ऐसे करें आवेदन

KGMU Non Teaching Bharti 2024 Selection Process

  • Skill Test
  • Medical Test
  • Written Exam
  • Document Verification

How to Apply for KGMU Non Teaching Bharti 2024

KGMU Non Teaching Bharti 2024 Apply Process की यदि बात करें तो इस भर्ती के लिए आपको सबसे पहले KGMU की वेबसाइट पर जाना होगा और दिए गए लिंक पर क्लिक करके नया पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से वेरिफाई करना होगा। इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म में आपको आपकी जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी को भरना होगा। साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन सबमिट करना होगा। आवेदन सबमिट करने के बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा। इस तरीके से आप आवेदन कर सकते है।

KGMU Non Teaching Bharti 2024 Notification

InformationDetails
Application Start DateStarted
Last Date to ApplyNovember 31, 2024
Official NotificationDownload Here
Apply OnlineClick Here
यह भी पढ़े –
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंक्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करेंक्लिक करें

Leave a Comment