PTET Second Counselling 2024: पीटीईटी द्वितीय की काउंसलिंग हो गई है शुरू, ऐसे करें आवेदन

Photo of author
73 / 100

PTET Second Counselling: पीटीईटी द्वितीय की काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। राजस्थान 2 वर्षीय बीएड और साथ ही 4 वर्षीय बीएड के लिए राजस्थान पीटीईटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया का विज्ञापन PTET के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गया है। 

जो भी Students पीटीईटी परीक्षा में पास हो चुके है, वह सभी स्टूडेंट्स PTET Second Counselling 2024 के लिए फॉर्म भरना शुरू कर सकते है। यदि आपको कॉलेज नहीं मिला है, तो आपको ₹5,000 Refund कर दिया जाएगा। इस लेख में आप सभी को  2 साल की काउंसलिंग अप्लाई लिंक शेयर की जाएगी। 

PTET Second Counselling Notification 

Exam NamePTET (Rajasthan Pre Teacher Education Test)
Course NameB.A. B.Ed./ B.Sc. B.Ed
Appeared In PTET Exam4.28 Lakh उम्मीदवार
Rajasthan PTET 2nd Counselling Date 202418 August से 19 August 2024
Rajasthan PTET Second Counselling Apply LinkPTET Official Website
PTET Second Counselling

Rajasthan PTET 2 Year 2nd Counselling Date

Rajasthan PTET 2 Year 2nd Counselling 2024 Date की अगर बात करें, तो यदि आप PTET 2 Year परीक्षा में पास हो चुके है। तो आप 18 August से लेकर के 19 August के बीच में PTET 2 Year 2nd Counselling करवा सकते है। और यदि PTET 2024 काउंसलिंग की द्वितीय लिस्ट को 25 अगस्त 2024 को जारी किया जाएगा। 

Rajasthan PTET 2 Year 2nd Counselling के लिए आवेदन कैसे करें 

Rajasthan PTET 2 Year 2nd Counselling के लिए Apply कैसे करें के तरीके के बारे में बताएं, तो 2nd Counselling के लिए Apply करने के लिए आपको सबसे पहले ptetvmou2024.com के वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको PTET 2 Year के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

PTET Second Year 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको PTET Second Counselling Schedule का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको सभी जरूरी जानकारी को भरना होगा। उसके बाद जारी किया गया कॉलेज दिख जाएगा। 

Rajasthan PTET Second Year Required Documents

  • पीटीईटी रिजल्ट
  • पीटीईटी कॉल
  • 10वीं, 12वीं मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो और हस्ताक्षर
  • नंबर और ईमेल आईडी
  • अन्य दस्तावेज 

पीटीईटी काउंसलिंग, कॉलेज रिपोर्टिंग आवेदन शुल्क

PTET Second Counselling Date

Leave a Comment