Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024: राजस्थान पशु परिचर का नया सिलेबस और एक्जाम पेटर्न हुआ जारी, यहाँ देखे

Photo of author

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पशु परिचारक के 5934 पदों पर होने वाली भर्ती की पूरी पाठ्यक्रम ( Syllabus) और साथ ही परीक्षा पैटर्न भी घोषित कर दिया गया है। परीक्षा 1 दिसंबर से 03 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी, परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस पाठ्यक्रम और साथ ही परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी रखनी चाहिए। Rajasthan Pashu Paricharak New Syllabus 2024 और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है, सभी उम्मीदवार इस पोस्ट में दिए गए लिंक से पशु परिचारक का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।

Pashu Parichar Syllabus & Exam Pattern 2024

श्रेणीजानकारी
संगठनराजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, जयपुर
पद का नामपशु परिचर (Animal Attendant)
कुल पद5934 पद
पाठ्यक्रमपशु परिचर सिलेबस 2024 (Released)
नौकरी का स्थानराजस्थान
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in

Pashu Parichar Syllabus 2024 Latest Update

राजस्थान पशु परिचर का नया सिलेबस साथ ही परीक्षा पैटर्न जारी हो चुका है। यदि उम्मीदवार Pashu Parichar Syllabus 2024 साथ ही राजस्थान पशु परिचर का परीक्षा पैटर्न PDF के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप सभी को बता दें कि हम इस राजस्थान पशु परिचर परीक्षा 2024 के संपूर्ण सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को एक पीडीएफ के माध्यम से इस ब्लॉग पोस्ट पर उपलब्ध करवा रहे हैं। आप Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 PDF डाउनलोड पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है। 

Pashu Paricharak Exam Pattern 2024

परीक्षा का प्रकारऑब्जेक्टिव प्रकार
प्रश्नों का प्रकार (Type Of Question)मल्टीपल
कुल अंक (Total Number)150
कुल प्रश्न (Total Questions)150
परीक्षा की अवधि3 घंटे (180 मिनट)
परीक्षा का मानक स्तर (Exam Level)सेकेंडरी का होगा
न्यूनतम अंक प्राप्त करना (Minimum marks)40% अंक लाना अनिवार्य है
नकारात्मक मार्किंग / नेगेटिव मार्किंगहाँ (1/4)

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024

यह मॉक टेस्ट राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा के सिलेबस के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, पशुपालन जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न आने वाले है। हर एक प्रश्न का अंक 1 है यानि कुल 150 अंक की परीक्षा है। हम यदि Rajasthan Animal Attendant Topic Wise Syllabus 2024 की बात करें तो वह है –

श्रेणीविषय
पशुपालन– जंतुओं में जनन, पाचन, स्वसन- प्रमुख रोग, विशेषताएं एवं आवास संरक्षण- उत्पादकों का पोषण, पशु कृषि, कुक्कुट पालन- आधुनिक विश्व में चरवाहे- वन्य प्राणी, जीवन एवं वन्य जीवन संसाधन
गणित– महत्व, समापवर्तक एवं लगात्मक समापवर्तक- औसत, लाभ हानि, प्रतिशत- साधारण ब्याज, चक्रवर्ती ब्याज- अनुपात-समानुपात
राजस्थान का भूगोल– राजस्थान की स्थिति- राजस्थान का विस्तार- भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन- मृदा प्रकृति, वनस्पतियां और वन संरक्षण- जलवायु और जल संसाधन- अफवाह तंत्र और झीलें- प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं- आकार, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता- परिवहन में मार्ग
राजस्थान का इतिहास– ऐतिहासिक घटनाएं- स्वतंत्रता आंदोलन- एकीकरण- महत्वपूर्ण व्यक्तित्व- भाषा और साहित्य- संस्कृति और सामाजिक जीवन- वेशभूषा और वाद्य यंत्र- लोक देवता और लोक साहित्य- बोलियां, मेले और त्योहार- आभूषण और लोक कलाएं- वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य- पर्यटन स्थल में स्मारक और सांस्कृतिक हस्तियां
सम-सामयिक घटनाएं– खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, संस्कृतिक, तकनीकी मुद्दे- राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे- प्रसिद्ध व्यक्तित्व- राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीतियां
सामान्य विज्ञान– भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन- धातु, अधातु एवं प्रमुख योग- प्रकाश का परावर्तन एवं नियम- अनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली- मानव शरीर की संरचना, अंग एवं तंत्र- प्रमुख मानव रोग, कारण एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 (Links)

Exam NameRajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024
Total Marks150
Total Vacancy5934 
Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 PDF DownloadDownload Syllabus
Rajasthan Pashu Paricharak Exam Pattern PDFDownload Exam Pattern
Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 PDF Download Link

यह पोस्ट भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment