Reet Syllabus 2025: राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न हुआ जारी, यहाँ देखें

Photo of author

Reet Syllabus 2025: आप सभी तो यह जानते ही हैं कि राजस्थान में टीचर बनने के लिए REET परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। REET परीक्षा को सरकार द्वारा कुल दो स्तरों पर आयोजित किया जाता है। एक – लेवल 1 (जो की प्राथमिक शिक्षक) और वहीं दूसरा लेवल 2 (जो उच्च प्राथमिक शिक्षक/ कक्षा 6th से 8th तक) बनने के लिए REET एग्जाम आयोजित करवाया जाता है। इस परीक्षा में अच्छे से पास होने के लिए, आपको REET Syllabus 2025 को काफी अच्छे तरीके से समझना होगा।

क्यूंकि यदि आप इस सिलेबस को अच्छे से समझेंगे तभी जाकर ही आप इस परीक्षा के लिए काफी अच्छे से प्रस्तुति ले पाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन और साथ ही REET एग्जाम का सिलेबस भी जारी कर दिया है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट पर हम आपको REET के दोनों लेवल के सिलेबस के बारे में अच्छे से जानकारी देंगे। जिससे आप इस एग्जाम के लिए काफी अच्छे से प्रस्तुति ले सकेंगे। चलिए Reet Syllabus 2025 के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है।

Reet Syllabus 2025 In Hindi

रीट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर REET EXAM 2025 से संबंधित सभी जरुरी जानकारी जैसे इस परीक्षा की नोटिफिकेशन, सिलेबस आदि प्राप्त कर सकते हैं। सिलेबस में भाषाएं (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत आदि), विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और उसी के साथ अन्य विषय भी शामिल हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट से लेवल 1 और लेवल 2 दोनों का ही सिलेबस पीडीएफ फाइल काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस को अच्छे से समझना काफी ज्यादा जरूरी है, क्यूंकि तभी जाकर ही आप परीक्षा के लिए प्रिपरेशन ले सकेंगे।

REET Syllabus 2025 Overview

विवरण (Details)सूचना (Information)
परीक्षा बोर्ड का नाम (Name of the Board)राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)
पदों के नाम (Name of the posts)तीसरी श्रेणी शिक्षक (3rd Grade Teacher)
परीक्षा का नाम (Examination Name)राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)
पत्र (Papers)(Level 1 Paper & Level 2 Paper)
स्तर (Level)स्तर 1 (Level 1)
कुल प्रश्न (Total Questions)150
कुल अंक (Total Marks)150
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

REET Level 1 Exam Pattern 2025

Subjects (विषय)QuestionsMarks
Child Development and Pedagogy (बाल विकास एवं शिक्षण विधिया)3030
Language I (compulsory) (भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
Language II (compulsory) (भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
Mathematics (गणित)3030
Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)3030
Total Marks (कुल अंक)150150

REET Level 2 Exam Pattern 2025

Child Development & Pedagogy3030
Language 1 (Hindi/English/Sanskrit/Urdu/Sindhi/Punjabi/Gujarati)3030
Language 2 (Hindi/English/Sanskrit/Urdu/Sindhi/Punjabi/Gujarati)3030
Mathematics & Science (For Maths & Science Teacher) Social Science for Social Science Teachers6060
Total Marks (कुल अंक)150150

REET Level 1 Syllabus 2025

REET Level 1 की परीक्षा प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए Conduct करवाया जाता है। यदि आप REET Level 1 की परीक्षा देने वाले है तो आपको REET Level 1 Syllabus 2025 के बारे में जानना अत्यंत जरुरी है –

Child Development & Pedagogyसीखने के लिए प्रेरणा और निहितार्थ
बाल विकास
सीखने में समस्याएं
विविध शिक्षार्थियों को समझना
व्यक्तिगत मतभेद
सीखने-सिखाने की प्रक्रिया
कार्रवाई पर शोध
आकलन का अर्थ और उद्देश्य
आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका
सीखने का अर्थ और अवधारणा और इसकी प्रक्रियाएं
सीखने को प्रभावित करने वाले कारक
सीखने के सिद्धांत और इसके निहितार्थ
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
बच्चे कैसे सीखते और सोचते हैं
Mathematics (गणित)Number System
Simplification
Percentage
Ratio
Time & Work
Speed & Distance
Algebra
Mensuration
Geometry
Average
Profit & Loss
Pedagogy of Mathematic
Language-1 & 2संस्कृत
उर्दू
पंजाबी
सिंधी
अंग्रेज़ी
हिन्दी
गुजराती
Environmental ScienceOccupation
Transport and communication
Environmental studies and environmental education learning theories
Scope and relationship of science and social science
Problems in teaching
Concept and scope of environmental studies
Personal hygiene
Family
Clothes and housing
Teaching materials/aids
Activities
Experiments/practical work
Discussion
Importance of integrated and environmental studies
Approaches to presenting concepts
Comprehensive and continuous evaluation
Public places and institutions
Our culture and civilization
Matter and energy
Living beings

REET Level 2 Syllabus 2025

Child Development & PedagogyChild Development
Heredity and Environment
Learning
Learning Theories
How Children Learn
Motivation and Learning Implications
Individual Differences
Personality
Intelligence
Diverse Learners
Learning Difficulties
Adjustment
Teaching-Learning Process
Assessment, Measurement, and Evaluation
Action Research
Right to Education Act 2009
Mathematics (गणित) & SciencePercentage
Animals
Indices
Human Body and Health
Animal Reproduction and Adolescence
Algebraic Expressions
Factors
Light and Sound
Solar System
Chemical Substances
Force and Motion
Area of Plane Figures
Statistics
Graphs
Ratio and Proportion
Lines and Angles
Microorganisms
Heat
Plane Figures
Equations
Interest
Surface Area and Volume
Language-1 & 2Hindi
Sindhi
English
Sanskrit
Urdu
Punjabi
Gujarati
Social StudiesIndian Polity
Indian Economy
Indian History
Indian Geography
International Relations
Current Affairs
Environment and Ecology
Science and Technology
Reasoning and Aptitude
General Knowledge

REET Syllabus 2025 PDF Download Kaise Kare

क्या आप REET Syllabus 2025 PDF Download करना चाहते है, तो आपके जानकारी के लिए बता दे की यदि आप REET Syllabus 2025 PDF को डाउनलोड करना चाहते है, तो आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Level – 1 या फिर Level – 2 के Syllabus 2025 को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

REET 2025 परीक्षा की तैयारी कैसे करें? – How to prepare for REET 2025 exam?

REET 2025 Exam यदि आप देने वाले है, और आपके मन में यदि यह प्रश्न है कि आखिर REET 2025 परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो हम आप सभी उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आप सबसे पहले REET Syllabus 2025 को काफी अच्छे से पढ़े की किस किस विषय से संबंधित प्रश्न इस परीक्षा में आने वाले है। क्यूंकि REET 2025 Syllabus को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आप अच्छे से समझ पाएंगे कि इस REET 2025 Exam में अच्छे अंक से पास करने के लिए क्या क्या विषय पढ़ना होगा।

रीट परीक्षा 2025 (REET 2025 Exam) के सिलेबस को अच्छे से जानने के बाद आपको पढ़ना शुरू करना होगा। आपको सभी तरह के Resources जैसे कि Best Books For REET 2025 Exam, REET 2025 के ऊपर YouTube Videos, Important Questions और साथ ही Previous Year Questions को भी आपको Solve करना होगा। उसी के साथ आपको सभी Concepts को भी अच्छे से समझना होगा। आप चाहे तो Online REET 2025 Mock Test लिखकर भी गूगल पर Search करके सभी Mock Test को भी दे सकते है। इससे आप इस परीक्षा के बारे में और भी अच्छे से प्रस्तुति ले सकेंगे।

REET 2025 Level 1 Eligibility Criteria

प्राथमिक शिक्षक (लेवल 1) के पद के लिए Education Qualification सीनियर सेकेंडरी यानि 12th (10+2) पास होना काफी ज्यादा जरुरी है, जिसमें उम्मीदवार को कम से कम 50% अंक प्राप्त होना जरुरी है। साथ ही डिप्लोमा (D.El.Ed.) या बी.एल.एड. डिग्री भी होना अनिवार्य है। वहीं न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 1 जुलाई 2025 के अनुसार 40 वर्ष या काम होना चाहिए।

REET 2025 Level 1 Eligibility Criteria

उच्च प्राथमिक शिक्षक (लेवल 2) के पद के लिए Education Qualification सीनियर सेकेंडरी यानि 12th (10+2) पास होना जरुरी है, जिसमें उम्मीदवार को कम से कम 50% अंक प्राप्त होना जरुरी है। साथ ही बी.एड. की डिग्री भी होना काफी अनिवार्य है। वहीं न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 1 जुलाई 2025 के अनुसार 40 वर्ष या काम होना चाहिए।

Best Books For REET 2025

क्या आप REET 2025 देने वाले है और आप यदि REET 2025 के लिए Best Books For REET 2025 ढूंढ रहे है। तो हम आपको सलाह देंगे कि आप जो भी Books को फॉलो कर रहे है उन्हें तो Follow करिए ही साथ ही आप चाहे तो REET Level 1 & 2 Shiksha Manovigyan by Dheer Singh Dhabhai, Quantitative Aptitude by R.S. Agrawal, Examcart REET (RTET) Ganit, Rai Publication books for Hindi and English, Quantitative Aptitude by R.S. Agrawal, REET Level 1 & 2 Shiksha Manovigyan by Dheer Singh Dhabhai आदि Books को Follow कर सकते है। हम आपको सलाह देंगे कि आप सभी विषय को काफी अच्छे से पढ़े साथ ही YouTube, Mock Test Websites और साथ ही Previous Year के Questions को भी Follow करें। इससे आप जरूर REET 2025 के परीक्षा को पास कर पाएंगे।

REET Syllabus 2025 PDF Download Link

REET Level 1 Syllabus 2025Download PDF
REET Level 2 Syllabus 2025Download PDF
यह भी पढ़े –

Leave a Comment