RPSC School Lecturer Vacancy 2024: राजस्थान में 1st Grade स्कूल टीचर के 2202 पदों पर निकली बंपर भर्ती, अभी ऐसे करें आवेदन

Photo of author

RPSC School Lecturer Vacancy 2024: राजस्थान में स्कूल शिक्षकों की भर्ती निकली है! अगर आप स्कूल टीचर बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेस्ट मौका हो सकता है। RPSC यानि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में राजस्थान राज्य के माध्यमिक स्कूलों में 1st Grade स्कूल टीचर के 2202 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस 1st ग्रेड स्कूल टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन 25 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस स्कूल टीचर पद के लिए योग्य हैं, वह सभी उम्मीदवार 5 नवंबर से यानि अभी से लेकर के 4 दिसंबर 2024 के बीच में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए RPSC School Lecturer Bharti 2024 के आवेदन प्रक्रिया के बारे में काफी अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है। 

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Notification

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आप आज से 4 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RPSC School Lecturer के इस नौकरी को पाने के लिए आपको एक परीक्षा पास करना होगा। अगर आपने बीएड या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखा है। तो आप इस RPSC School Lecturer Bharti 2024 के लिए काफी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Overview

Vacancy NameRPSC School Lecturer Vacancy 2024
पद का नाम1st Grade स्कूल टीचर
पदों की संख्या2202
स्कूल लेक्चरर की वेतन₹44,300 – ₹1,42,400
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन बोर्डराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
आवेदन अंतिम तिथि5 दिसंबर 2024

RPSC School Lecturer Salary 2024

आरपीएससी स्कूल व्याख्याता वेतन 2024 की यदि बात करें तो सातवें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स में लेवल-12 का Salary लगभग 44,300 रुपये से 1,42,400 रुपये प्रति माह है। इसमें बेसिक सैलरी के अलावा मेडिकल अलाउंस, HRA यानि हाउस रेंट अलाउंस, डियरनेस अलाउंस (DA), कन्वेयेंस अलाउंस, डेपुटेशन अलाउंस, प्रोविडेंट फंड आदि शामिल हैं। इसके अलावा मेडिकल लाभ, पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभ आदि अन्य लाभ भी मिलते हैं।

RPSC School Lecturer Bharti 2024 Application Fee

Category Application Fees (आवेदन शुल्क)
जनरल (UR) & अन्य राज्य/ OBC/ EWS₹600
SC/ ST/ PwD₹400
भुगतान विधिOnline 

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Important Dates

सूचना प्रकाशित होने की तिथि25 अक्टूबर 2024
RPSC स्कूल लेक्चरर आवेदन प्रारंभ तिथि5 नवम्बर 2024
RPSC स्कूल लेक्चरर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि4 दिसम्बर 2024
परीक्षा तिथि (Exam Date)जल्द सूचित किया जाएगा

RPSC School Lecturer Bharti 2024 Subject Wise Posts 

विषय का नामकुल पद
हिंदी350
संस्कृत64
पंजाबी11
इतिहास90
भूगोल210
समाजशास्त्र16
रसायन विज्ञान36
गणित153
वाणिज्य340
संगीत6
कोच कुश्ती1
कोच हॉकी1
अंग्रेजी325
राजस्थानी7
उर्दू26
राजनीति विज्ञान225
अर्थशास्त्र35
गृह विज्ञान16
भौतिक विज्ञान147
जीव विज्ञान67
ड्राइंग35
शारीरिक शिक्षा37
कोच खो-खो1
कोच फुटबॉल3
अंग्रेजी325
राजस्थानी7
उर्दू26
राजनीति विज्ञान225
अर्थशास्त्र35
गृह विज्ञान16
भौतिक विज्ञान147
जीव विज्ञान67
ड्राइंग35
शारीरिक शिक्षा37
कोच खो-खो1
कोच फुटबॉल3

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Eligibility Criteria – (आरपीएससी स्कूल टीचर रिक्ति 2024 पात्रता मानदंड)

1st Grade स्कूल टीचर के नौकरी के लिए उम्मीदवार का पोस्ट ग्रेजुएट या बीएड होना अनिवार्य है। आप जिस विषय में पढ़ाना चाहते हैं, उस विषय में आपका पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2025 को आपकी उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।

आरपीएससी स्कूल टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? – How To Apply For RPSC School Lecturer 2024?

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के वेबसाइट पर जाकर स्कूल लेक्चरर के रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें। तो इस तरीके से आप आसानी से आवेदन कर सकते है। 

RPSC School Lecturer Vacancy 2024 Notification

विवरणलिंक
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर अधिसूचना पीडीएफRPSC School Lecturer Notification PDF
आरपीएससी स्कूल लेक्चरर ऑनलाइन आवेदनआरपीएससी स्कूल लेक्चरर ऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट

Leave a Comment