KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024: कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानि KPTCL ने नॉन कल्याण कर्नाटक (NKK) में जूनियर स्टेशन अटेंडेंट पद और साथ ही जूनियर पावरमैन पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 20 नवंबर से पहले आसानी से आवेदन कर सकते है। क्यूंकि KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 में आवेदन की अंतिम तारीख 20 November 2024 है। इससे पहले आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करना होगा।
केपीटीसीएल ने जूनियर स्टेशन अटेंडेंट और जूनियर पावरमैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आप इन पदों के भर्ती के लिए ऑनलाइन काफी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के वेबसाइट पर जाना होगा। चाहे महिला हो या फिर पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते है तो आप 20 Nov से पहले आवेदन प्रक्रिया को अच्छे से पूरी करें। तो चलिए KPTCL JSA And JPM Recruitment 2024 के बारे में अच्छे से जानते है।
- 1 KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Overview
- 2 KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Notification
- 3 KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Last Date – केपीटीसीएल भर्ती 2024 के आवेदन की अंतिम तारीख क्या है
- 4 KPTCL JSA And JPM Recruitment 2024 Total Post Details
- 5 KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Application Fees
- 6 KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Education Qualification
- 7 KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Age Limit
- 8 KPTCL JSA And JPM Bharti Selection Process 2024
- 9 How to Apply for KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024
KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Overview
Recruitment Organization | कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड |
पदों के नाम (Posts Name) | जूनियर स्टेशन अटेंडेंट और जूनियर पावरमैन पद |
कुल भर्ती की संख्या (Total Posts) | 2,975 |
आवेदन का तरीका (Apply Mode) | ऑनलाइन |
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख | 20 नवंबर 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | kptcl.karnataka.gov.in |
KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Notification
कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल) में JSA यानि जूनियर स्टेशन अटेंडेंट और साथ ही JPM यानि जूनियर पावरमैन के 2975 पदों पर भर्ती निकली है। यदि आपने 10th कक्षा पास कर लिया है और इस भर्ती में काम करना चाहते हैं तो आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर है। यदि आप JSA या JPM पद के लिए एलिजिबल हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है।
KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Last Date – केपीटीसीएल भर्ती 2024 के आवेदन की अंतिम तारीख क्या है
कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) ने जूनियर स्टेशन अटेंडेंट और जूनियर पावरमैन के Posts पर भर्ती का नोटिफिकेशन 21 अक्टूबर 2024 को जारी किया था। यदि उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दे की 20 नवंबर 2024 तक सभी उम्मीदवार ऑनलाइन इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हम सलाह देंगे की जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन करें।
KPTCL JSA And JPM Recruitment 2024 Total Post Details
कंपनी का नाम | संख्या |
केपीटीसीएल | 31 |
बीईएसकॉम | 29 |
जीईएसकॉम | 155 |
कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड | 492 |
बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड | 906 |
चामुंडेश्वरी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड मैसूर | 309 |
हुबमी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड | 560 |
मैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड | 449 |
गुलबर्गा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड | 44 |
KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Application Fees
Category | Application Fees |
UR/GEN | Rs.614/- |
Category I, IIA, IIB, IIIA, IIIB | Rs.614/- |
SC/ST | Rs.378/- |
PwBD | Rs.0/- |
KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Education Qualification
जूनियर स्टेशन अटेंडेंट (JSA) और जूनियर पावरमैन (JPM) बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 10th पास होना काफी ज्यादा जरूरी है। इसी के साथ आपको कन्नड़ भाषा भी पढ़ना और लिखना आना चाहिए। आपकी आंखें की पावर भी अच्छी होनी चाहिए और शारीरिक रूप से फिट होना भी जरुरी है।
KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Age Limit
केपीटीसीएल में जूनियर स्टेशन अटेंडेंट और जूनियर पावरमैन बनने के लिए सभी उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना काफी जरुरी है। साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष या उससे कम होना चाहिए। यानी यदि आपका उम्र 20 नवंबर 2024 के अनुसार 18 साल या फिर 40 साल से कम है। तो आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उनके आयु सीमा (Age Limit) में सरकार के तरफ से छूट भी दी जाएगी।
KPTCL JSA And JPM Bharti Selection Process 2024
- Endurance Test
- Shortlisting & Merit List
- Document Verification
- Medical Test
How to Apply for KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024
KPTCL Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले नीचे दिए गए “KPTCL JSA & JPM Apply Online” के लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको KPTCL वेबसाइट के होमपेज पर “Submit Application for posts of Junior Powerman and Junior Station Attendant in KPTCL/ESCOMs” का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में आपके शैक्षणिक योग्यता और साथ ही आपके सभी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करना होगा। सभी जरुरी जानकारी को सही सही दर्ज कर देने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में आपका रीसेंट पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता के सभी जरुरी दस्तावेज़ को अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उसके बाद फॉर्म को सबमिट करके उस फॉर्म का प्रिंटआउट भी निकाल लेना होगा।
KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Links | |
KPTCL JSA And JPM Vacancy Apply Link | Apply Link |
KPTCL JSA And JPM Vacancy 2024 Notification | Download Link |
यह भी पढ़े –
- राजस्थान होमगार्ड फिजिकल एग्जाम डेट हुआ जारी, अभी यहाँ से करें चेक
- राजस्थान में 23,820 सफाई कर्मचारी भर्ती का सुनहरा मौका, अभी ऐसे करें आवेदन
- बैंक ऑफ बड़ौदा में 592 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, अभी ऐसे करें आवेदन
- PM Vidya Lakshmi Yojana 2024: बिना गारंटर के ₹10 लाख तक का मिलेगा एजुकेशन लोन
- ओएनजीसी में 10वीं पास के लिए 2236 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, अभी ऐसे करें आवेदन
- 8वीं पास क्लर्क, ट्रेड्समैन के 3150 पदों पर प्रादेशिक सेना ओपन रैली भर्ती, जानें स्टेट वाइज रैली की तारीख